BREAKING NEWS

logo

यूक्रेन युद्ध न रोकने पर रूस को ‘गंभीर परिणाम’ की ट्रंप की चेतावनी


वॉशिंगटन, । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि यदि उसने यूक्रेन में जारी युद्ध को नहीं रोका, तो उसे “बहुत गंभीर” परिणाम भुगतने होंगे। केनेडी सेंटर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर रूस युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होता, तो उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिनमें टैरिफ और प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं।

यह बयान 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक से पहले आया है। ट्रंप ने कहा कि यदि पहली बैठक सफल रहती है, तो वह एक दूसरी बैठक का भी प्रस्ताव रखेंगे, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे।

ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय नेताओं के साथ एक वर्चुअल बैठक में भी हिस्सा लिया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के अनुसार, ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को अपनी प्राथमिकता बताया। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन पर “ब्लफ” करने और यूक्रेन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया, ताकि रूस पूरे देश पर कब्जा करने में सक्षम दिख सके।