BREAKING NEWS

logo

अमेरिका और ब्रिटेन का यमन के अल हुदायदाह प्रांत पर हमला





तेहरान,। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन के अल हुदायदाह प्रांत पर हमला किया है। इससे होने वाले संभावित नुकसान और हताहतों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, मंगलवार सुबह अमेरिका और ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों ने अल हुदायदाह प्रांत के दक्षिण में अल-तुहायता जिले में अल-फजा तट पर तीन बार हमला किया। इससे कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने 11 जनवरी, 2024 को यमन में अंसारुल्लाह (हूती विद्रोही) के ठिकानों पर हमले शुरू किए थे।

उल्लेखनीय है कि आतंकी समूह हमास के समर्थन में हूती विद्रोही पिछले वर्ष नवंबर से लाल सागर से होकर गुजर रहे कंटेनर शिपों पर हमले कर रहे हैं।