BREAKING NEWS

logo

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत




सिलीगुड़ी। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम पुलक पाल (50) बताया गया है। वह आश्रम पाड़ा के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह पुलक पाल काम खत्म कर बाइक से शनिवार रात घर लौट रहे थे। तभी सालूगाड़ा इलाके में ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गया।

घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ़ देखा जा रहा है की भक्ति नगर ट्रैफिक अंतर्गत सालुगाड़ा इलाके में पुलक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक का पिछला चक्का पुलक पर चढ़ गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर, घटना की खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। भक्ति नगर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।