BREAKING NEWS

logo

जादवपुर विश्वविद्यालय में तीसरे वर्ष की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस


कोलकाताजादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार देर शाम एक छात्रा की मौत हो गई। विश्वविद्यालय अधिकारियों के अनुसार अंग्रेजी विभाग की तृतीय वर्ष की इस छात्रा के अचानक बेहोश होने पर उसके साथी छात्र और स्टाफ अस्पताल लेकर गए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक छात्रा को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थित जलाशय के पास बेहोश अवस्था में पाया गया। बताया जा रहा है कि शाम के समय वह अपने सहपाठियों के साथ बातचीत कर रही थी। अचानक वह गिर पड़ी और जब तक उसे नजदीकी निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी, अध्यापक और आर्ट्स फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्य अस्पताल पहुंचे। इस बीच, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जादवपुर थाने को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे।

गौरतलब है कि यह घटना उस दर्दनाक हादसे के दो वर्ष बाद सामने आई है, जब जादवपुर विश्वविद्यालय के ही प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत छात्रावास की बालकनी से गिरने पर हो गई थी। उस मामले में रैगिंग हुई थी और कई छात्रों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

अब इस नए मामले में भी पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की है।