BREAKING NEWS

logo

कोलकाता में बारिश से जलभराव, सोमवार तक जारी रहेगा मौसम का कहर


कोलकाता, । कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में यह स्थिति बनी रहेगी। ‌

रविवार को जारी मौसम विभाग के बयान के मुताबिक, कोलकाता में अगले 24 घंटों के दौरान आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31˚C और न्यूनतम तापमान 26˚C रहने की संभावना है। अधिकतम आर्द्रता 97 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 94 फीसदी रहेगी। पिछले 24 घंटों में कोलकाता में 5.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

रविवार को कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हवाई अड्डा, सेंट्रल और साउथ कोलकाता के साथ हावड़ा, सॉल्ट लेक और बैरकपुर में भी जलभराव की खबरें हैं।

हालांकि, जलभराव के बावजूद ट्रैफिक और हवाई सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं। कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सभी रनवे और टैक्सीवे पूरी तरह से परिचालन में हैं, लेकिन कुछ पार्किंग स्टैंड जलभराव से प्रभावित हुए हैं।

दमदम में 100 मिमी, सॉल्ट लेक में 81.1 मिमी और अलीपुर में 31.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड और गंगा के पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गहरे अवसाद में बदल गया है, जो धीरे-धीरे बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस कारण दक्षिणी पश्चिम बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कोलकाता और गंगा के पश्चिम बंगाल जिलों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के लिए नारंगी अलर्ट और अलीपुरद्वार जिले के लिए लाल अलर्ट जारी किया गया है।

दुर्गापुर के काज़ी नजरूल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे पर जलभराव के कारण दूसरी दिन भी सभी उड़ानें रद्द रहीं। हवाई अड्डा विकासकर्ता, बंगाल एयरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (बीएपीएल) के प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे और आसपास के क्षेत्रों में पानी निकलने की प्रक्रिया जारी है और रविवार से उड़ान सेवाएं पुनः शुरू होने की संभावना है।

इस बीच दामोदर वैली कॉरपोरेशन की ओर से करीब एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बंगाल के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि बिना पूर्व जानकारी के डीवीसी से पानी छोड़ा जा रहा है।

कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है। नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जाती है।