BREAKING NEWS

logo

नदी में नहाने गया व्यक्ति लापता, रातभर चला तलाशी अभियान


पश्चिम मेदिनीपुर,   शनिवार की शाम मेदिनीपुर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआरहाटी इलाके में एक व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान लापता हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार की शाम कुछ युवक नदी में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और फिर बाहर नहीं निकल सका। साथियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही मेदिनीपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से रातभर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि अब तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चल सका है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां नदी की धारा काफी तेज़ रहती है और पूर्व में भी इस क्षेत्र में कई बार डूबने की घटनायें हो चुकी हैं।

घटना के बाद से जुआरहाटी क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है। रविवार सुबह फिर से एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाने की तैयारी चल रही है।