BREAKING NEWS

logo

-अन्तर्राज्यीय वाहन चाेर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार,21दोपहिया वाहन बरामद -दिल्ली एनसीआर में सक्रिय,ऑन डिमांड करते थे चोरी



गाजियाबाद।क्राइम ब्रान्च पुलिस ने बुधवार को दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह

के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशादेही पर अलीगढ़ व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी किये गये 21 दोपहिया वाहन (19 मोटर साइकिल व 02 स्कूटी) व दोपहिया वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये हैं ।

एडीसीपी क्राइम ब्रान्च सच्चिदानंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में विजय यादव निवासी ग्राम नौगांवा सरकारी स्कूल के पास थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़, सोलंकी निवासी ग्राम राणा मऊ हनुमान मन्दिर के पास थाना अमापुर जनपद कासगंज व सोनू निवासी ग्राम बिजोली नगला थाना पाली मुकीमपुर शामिल हैं।

पूछताछ पर विजय यादव ने बताया कि उसने 10वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और नोएडा सैक्टर-63 क्षेत्र में किराये का मकान लेकर वहाँ दैनिक मजदूरी पर एक्सपोर्ट कम्पनी में प्रेसिंग का काम करने लगा । करीब 3-4 वर्ष पूर्व वहाँ उसकी मुलाकात कृष्णा व राजा जो लोनी क्षेत्र के रहने वाले थे, से हुई जो दोपहिया वाहन चोरी करते थे और काफी पैसे भी खर्च करते थे। लालचवश विजय यादव भी उनके साथ वाहन चोरी करने जाने लगा, वे लोग विजय को 01 मोटरसाइकिल चोरी में 1,000 रुपये देते थे। कुछ समय बाद कृष्णा व राजा को पुलिस ने पकड़ लिया और विजय अपने गाँव भाग गया था। मई वर्ष 2022 में विजय कोतवाली देहात हापुड़ से जेल गया था। जेल से छूटने के बाद उसने दो पहिया वाहन चोरी करने का अपना अलग गिरोह बना लिया। उसके गिरोह में उसके अलावा पिन्टू सोलंकी, राहुल, अभिषेक व सोनू थे । विजय यादव, पिन्टू सोलंकी व राहुल साथ मिलकर गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली एऩसीआर क्षेत्र से दोपहिया वाहनों की चोरी कर मोटर साइकिल व स्कूटर के मैकेनिक साेनू व अभिषेक को देते थे । आरोपी पिन्टू ने बताया कि उसने 9वीं करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी तथा न्यायखण्ड इन्दिरापुरम में रहकर स्वीगी में 6-7 साल से डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा था। लॉक डाऊन से पहले से उसकी विजय यादव से दोस्ती थी। पिन्टू को पैसे की तंगी चल रही थी, विजय यादव ने उसे मोटर साइकिल चोरी करने के बारे बताया तो पिन्टू ने विजय यादव के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी करना शुरू कर दिया । पिन्टू वर्ष 2022 में मोटर साइकिल चोरी करने के अपराध में थाना इन्दिरापुरम से जेल भी जा चुका है। आरोपी सोनू कुमार ने बताया कि वह 5वीं फेल है तथा उसकी वर्ष 2018 से नौगवां अलीगढ़ में मोटर साइकिल / स्कूटी की रिपेयर की दुकान है जहाँ उसकी मुलाकात 3-4 वर्ष पूर्व विजय यादव से हुई, उसने विजय, पिन्टू व राहुल से चोरी की मोटर साइकिलों को लेकर बेचने व मोटर साइकिलों के पार्ट्स को अलग-अलग कर रिपोयरिंग के लिए आने वाली मोटर साईकिलों मे लगाना शुरू कर दिया। आरोपितों ने बताया कि वह गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दोपहिया वाहनों की चोरी कर अलीगढ़ व बुलन्दशहर के देहात क्षेत्रों में 8-9 हजार रुपये में बेच देते है, ये लोग दिन में कम्पनियों मे काम करते हैं तथा जब भी इनके पास मोटर साईकिलों की डिमाण्ड आती है तो ये लोग रात के समय चोरी करते हैं। मोटर साईकिल की डिमाण्ड विजय, पिन्टू व राहुल को सोनू व अभिषेक बताते हैं। चोरी करने जाते समय ये लोग अपने मोबाइलों को बन्द कर देते हैं और जहाँ भी मौका मिलता है। वहाँ से वाहन चोरी करके उसे छिपा देते हैं व बाद में मौका मिलने पर उसे अलीगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुसार ले जाकर बेच देते हैं।