उत्तरकाशी, । रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी ने स्कूली छात्राओं को
सेनेटरी पेड बांटे हैं। रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी के चेयरमैन माधव प्रसाद
जोशी बताया की समय -समय पर महिला हाइजीन के तहत सभी स्कूलों में
जागरूकता अभियान के तहत महिला हाईजीन के बारे मैं छात्राओं को हाईजीन
ट्रेनर प्रज्ञा दीक्षित ,खुशी नौटियाल ,प्रज्ञा जोशी ने हाइजीन की शिक्षा
दी जाती रही हैँ ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल मैं रेडक्रॉस
के सक्रिय सदस्य हैं । उन्होंने अपील की है सभी स्कूलों की बालिकाओं की
संख्या रेडक्रॉस उत्तरकाशी को मुहैया करवाये ताकि इंडियन रेडक्रॉस समिति
उत्तरकाशी अपने हाइजीन प्रोग्राम के तहत उनको सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवा
सके।
रेडक्रॉस सोसायटी के सक्रिय सदस्यों ने भंकोली से अध्यापक
कामदेव परमार भटवाड़ी धनारी मैं विमला भट्ट , सूरी ब्रह्मखाल मैं हिमानी
मटूडा, ज्ञानसू स्कूल मैं नीलम राणा, आरकोट टीकोची से मनोज रावत , डुंडा
भाखड़ा से संजीव डोभाल, कवाँ एट हाली से राजेश जोशी, सीमा रावत वितरण कर
रहे हैं।
कोषाध्यक्ष सुधीर बनुणी ने बताया की जिलाधिकारी के
आदेशानुसार प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जरुरत मंद छात्र -छात्राओं
को गर्म स्वेटर वितरित की जायेगी।

