धर्मशाला: कांगड़ा वैली कार्निवाल के तहत धर्मशाला में आयोजित
साइकिल राइड प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर के पुरुष वर्ग में आकाश वर्मा
पहले वैभव कपूर दूसरे तथा आरव कपूर तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में
भाग्यश्री खांका पहले स्थान पर रहीं। इसी तरह साइकिल राइड की 20 किलोमीटर
वर्ग की प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग में वेंकटेशन पहले, विशाल शर्मा दूसरे
और सात्विक बस्ता तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में सुनीता पहले,
आश्मिता दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं।
धर्मशाला साइकिल राइड के 10 किलोमीटर वर्ग में आकाश वर्मा और भाग्यश्री विजेता





