ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 से बाहर हुए जैक ड्रेपर, चोट के कारण लिया बड़ा फैसला
मेक्सिको सिटी: ब्रिटेन
के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी जैक ड्रेपर ने पुष्टि की है कि वह अगले महीने होने
वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में हिस्सा नहीं लेंगे। ड्रेपर ने यह फैसला
अपनी चोट से पूरी तरह उबर न पाने के कारण लिया है। विश्व रैंकिंग
में 10वें स्थान पर काबिज 24 वर्षीय ड्रेपर को अगस्त में यूएस ओपन के दौरान
बाएं हाथ में बोन ब्रूज़िंग की समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें दूसरे
दौर से ही टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। इसके बाद से वह लगातार रिकवरी
प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ड्रेपर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर
साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “दुर्भाग्य से, मैंने और मेरी टीम ने इस
साल ऑस्ट्रेलिया न जाने का फैसला किया है।
यह मेरे लिए बेहद मुश्किल फैसला
रहा।” ब्रिटिश नंबर-1 खिलाड़ी ने बताया कि यह चोट उनके करियर की अब तक की सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण चोट रही है। उन्होंने कहा, “यह चोट मेरे करियर की सबसे कठिन रही है, लेकिन अजीब बात यह है कि इसने मुझे और मजबूत बनाया है।,” जैक
ड्रेपर अब फरवरी में वापसी का लक्ष्य रख रहे हैं और मार्च में होने वाले
इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में अपने खिताब की रक्षा की तैयारी करेंगे। गौरतलब
है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 का आयोजन 18 जनवरी से मेलबर्न में किया जाना
है, जिसमें ड्रेपर की गैरमौजूदगी एक बड़ा झटका मानी जा रही है।





