साजिद
नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' अपने ट्रेलर के बाद अब म्यूजिक
को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का दूसरा गाना 'आशिकों की कॉलोनी' रिलीज
होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यह एक फुल-ऑन डांस नंबर है, जिसमें 90
के दशक वाली रंगीन बॉलीवुड वाइब्स को आज के मॉडर्न म्यूजिक स्टाइल के साथ
मिलाया गया है। गाने की धुन पुरानी यादों को ताज़ा करती है, लेकिन इसकी
बीट्स और प्रोडक्शन पूरी तरह न्यू-एज फील देते हैं।
गाने
में शाहिद कपूर और दिशा पाटनी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं और उनकी जोड़ी
काफी फ्रेश लग रही है। रंग-बिरंगे, फेस्टिव सेटअप में फिल्माए गए इस ट्रैक
में दोनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स ध्यान खींचते हैं। शाहिद अपने
स्टाइलिश अवतार में दिखते हैं। वहीं दिशा अपने कॉन्फिडेंस और डांस स्टेप्स
से स्क्रीन पर ग्लैमर लेकर आती हैं। जैसे-जैसे 'ओ रोमियो' की रिलीज
नजदीक आ रही है, फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह भी तेजी से बढ़ रहा है और
यह नया गाना उस एक्साइटमेंट को और हवा दे रहा है।
'ओ रोमियो' का निर्देशन
मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने संभाला है। फिल्म में शाहिद कपूर और
तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके साथ नाना पाटेकर,
विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल भी
अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 13 फरवरी को
सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।







