डग ब्रेसवेल अपने करियर का अंत एक खास उपलब्धि के साथ कर रहे
हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन
बनाए और 400 से अधिक विकेट लिए। 137 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 437
विकेट झटके और 4505 रन बनाए, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। उनका यह रिकॉर्ड
उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट के यादगार ऑलराउंडरों की सूची में शामिल करता
है।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
रांची: न्यूजीलैंड
क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने
क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय
ब्रेसवेल ने आखिरी बार साल 2023 में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था।
लगातार पसली (रिब) की गंभीर चोट से जूझ रहे ब्रेसवेल इस सीजन सेंट्रल
डिस्ट्रिक्ट्स के लिए भी मैदान से बाहर रहे, जिसके चलते उन्होंने यह कठिन
फैसला लिया।
डग ब्रेसवेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2011 से
2023 के बीच 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनके
करियर का सबसे यादगार पल दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट
टेस्ट में आया, जो उनका महज तीसरा टेस्ट मैच था। इस मुकाबले में ब्रेसवेल
ने 9 विकेट देकर 60 रन के शानदार आंकड़े दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को
ऑस्ट्रेलिया में 26 साल बाद टेस्ट जीत दिलाई थी। यह आज तक ऑस्ट्रेलिया में
न्यूजीलैंड की आखिरी टेस्ट जीत भी है।
तेज-मध्यम गति के गेंदबाज
ब्रेसवेल ने टेस्ट क्रिकेट में 28 मैचों में 74 विकेट लिए, जबकि सीमित
ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने कुल 46 विकेट अपने नाम किए। संन्यास की
घोषणा करते हुए ब्रेसवेल ने कहा कि क्रिकेट उनके जीवन का गर्वित हिस्सा रहा
है और देश व घरेलू टीम के लिए खेलने का मौका मिलना उनके लिए सौभाग्य की
बात रही।
डग ब्रेसवेल एक प्रतिष्ठित क्रिकेट परिवार से आते हैं।
उनके पिता ब्रेंडन और चाचा जॉन ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट
खेल चुके हैं, जबकि जॉन ब्रेसवेल कई बार राष्ट्रीय टीम के कोच भी रह चुके
हैं।
उनके अन्य चाचा डगलस और मार्क ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है।
ब्रेसवेल ने अपने कज़िन माइकल ब्रेसवेल के साथ दो वनडे और एक टेस्ट मैच
खेला, जो आगामी भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।
घरेलू
क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के अलावा ब्रेसवेल ने आईपीएल 2012 में
दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), SA20 2024 में जॉबर्ग सुपर
किंग्स और इसी साल ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल स्टैग्स का प्रतिनिधित्व
किया।





