फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया।
युवक बुधवार की रात पड़ोसी गांव में तेहरवीं की दावत खाने गया था। पूरी
रात उसकी खोज बीन चलती रही । सुबह खेत में उसका खून से लथपथ शव देख घटना
स्तर पर भीड़ जमा हो गई।
मृतक
के भाई जयकरन पुत्र सियाराम कश्यप ने बताया कि सोवरन 25 उसके पड़ोसी
गांव में तेहरवीं की दावत खाने गया था। वह देर रात तक नहीं लौटा तो उसकी
खोज बीन की गई । लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा।
सुबह जब उसकी तलाश की जा
रही थी तो खेत में खून से लथपथ शव पड़ा पाया गया और सोवरन की साइकिल
घटनास्थल से 50 कदम दूर पड़ी पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़
लग गई ।
जयकरन ने बतायाकि उसके भाई की हत्या की गई है। घटना की सूचना
कोतवाली कायमगंज को दे दी गई है । मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में
जुट गई है । कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे
हैं । आए दिन यहां हत्या के मामले प्रकाश में आ रहै है ।
इस संबंध
में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया की
तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी ।अति शीघ्र घटना का
खुलासा कर लिया जाएगा।
फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का असली कारण पता चल सकेगा ।मौके पर
पड़ा खून और खून से लथपथ शवको देखकर समझा जाता है कि इस व्यक्ति की हत्या
की गई है। जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।






