BREAKING NEWS

logo

नहर पुलिया के पास मिला जेसीबी चालक का शव, मुंह से निकल रहा था झाग



मीरजापुर:  जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव निवासी एक युवक की गुरुवार रात करीब आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में पीएचसी सर्रोईं लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक महेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मुंह से झाग निकलने की बात सामने आई है, जिससे मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी कुशहां गांव के रूप में हुई है। गांव वालों के अनुसार सुनील कुमार मड़िहान थाना क्षेत्र के दीपनगर पटेहरा में जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था। गुरुवार की शाम वह नहर पुलिया के पास औंधे मुंह गिरा हुआ मिला था। हालत गंभीर देख उसे तत्काल पीएचसी सर्रोईं ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

सूचना मिलने पर पहुंचे गैपुरा चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के चाचा विनय कुमार व जगमोहन ने बताया कि शशिकांत नामक युवक, जो उनके साथ काम करता था, वही सुनील को अस्पताल लेकर गया था। युवक की अचानक हुई मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।