नोएडा के निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने घर में की आत्महत्या
नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के खजूर कॉलोनी में
रहने वाली एक नर्स ने बीती रात को अज्ञात कारण से अपने घर पर पंखे से फंदा
लगा लिया। उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के
विनायक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना
पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39
के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को विद्या पुत्री
मुकेश कुमार निवासी खजूर कॉलोनी उम्र 22 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा
लगा लिया।
घटना के समय व घर पर अकेली थी। जब उसके परिजन घर पर आए तो
उन्होंने उसे फंदे से लटका हुआ देखा। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के
लिए नोएडा की सेक्टर 27 स्थित विनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां
पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतका इसी विनायक
अस्पताल में ही नर्स थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर
पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि मृतका ने कोई
सुसाइड नोट नहीं लिखा है। परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारण का पता
लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन का डेटा एनालिसिस
किया जा रहा है।





