देहरादून: धामी सरकार का अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार
जारी है। इसके तहत प्रशासन ने देहरादून और उधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर में
बनी एक-एक अवैध मजार की संरचना को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन के अनुसार यह
कदम सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के तहत उठाया गया है। कार्रवाई से
पहले प्रशासन की ओर से संबंधित स्थल पर नोटिस की प्रक्रिया पूरी की गई।
धामी सरकार के कार्यकाल में अब तक राज्यभर में 570 अवैध मजारों को हटाया जा
चुका है।
प्रशासनिक
अधिकारियों ने बताया कि अवैध संरचना हटाने से पहले स्थल पर नोटिस चस्पा
किया गया था। यह कार्रवाई सार्वजनिक मार्ग से अवरोध हटाने और निर्धारित समय
में कोई जवाब न मिलने के बाद नियमों के अनुपालन के तहत की गई है। उल्लेखनीय
है कि इस अवैध संरचना को लेकर पूर्व में कई संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन
सौंपे थे और इसे मार्ग में यातायात के लिए बाधक बताया था। पहले यहां टीन
शेड लगाया गया था, जिसे प्रशासन ने पहले ही हटा दिया था।
देहरादून और गदरपुर में एक-एक अवैध मजार ध्वस्त, धामी सरकार का अभियान जारी
उत्तराखंड में धामी सरकार ने अब तक 570 ऐसी
अवैध मजारों को हटा चुकी है। बीती रात देहरादून में हरिद्वार रोड पर एक
अवैध मजार को दून प्रशासन ने ध्वस्त किया था। प्राप्त जानकारी के
अनुसार देहरादून नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसडीएम हरि गिरी के
नेतृत्व में निगम की टीम ने हरिद्वार रोड स्थित कैलाश हॉस्पिटल के सामने
स्थित गली में सड़क के बीच बनी अवैध मजार को जेसीबी मशीन से शुक्रवार को
ध्वस्त किया। इसके बाद मलबे को हटाकर मौके से भिजवा दिया गया। प्रशासन के
अनुसार, संरचना के नीचे किसी प्रकार के मानव अवशेष नहीं पाए गए।





