BREAKING NEWS

logo

भारत पर आज से 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ


नई दिल्ली,। भारतीय उत्पादों पर अमेरिका की तरफ से लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो जाएगा। ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लगाया जा रहा है। अमेरिका ने पहले ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, जो 7 अगस्‍त से प्रभावी हो चुका है। 27 अगस्‍त से भारत पर कुल 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू हो जाएगा। इससे 48 अरब डॉलर के निर्यात पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्‍त टैरिफ लगाया है। ट्रंप की बार-बार की धमकियों के आगे भारत नहीं झुका और रूस से तेल की खरीद जारी रखी। इसी वजह से 27 अगस्‍त से अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया है। 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ के कारण कपड़ा, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा और जूते का निर्यात प्रभावित हो सकता है।