BREAKING NEWS

logo

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बजा बिगुल: अररिया में 11 नवंबर को मतदान, प्रशासन ने कसी कमर


फारबिसगंज/अररिया, । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है! भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही अररिया जिले में चुनाव की सरगर्मियाँ तेज़ हो गई हैं। अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि अररिया जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को मतदान होगा, जिसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

यह चुनाव अररिया जिले के 19.72 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिनमें 10.33 लाख पुरुष और 9.39 लाख महिलाएँ शामिल हैं।

प्रमुख तिथियाँ,

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अररिया में नामांकन से लेकर मतगणना तक का कार्यक्रम इस प्रकार है: नामांकन शुरू -13 अक्टूबर 2025 ,नामांकन की अंतिम तिथि -20 अक्टूबर 2025 ,उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि -23 अक्टूबर 2025 , मतदान का दिन -11 नवम्बर 2025, मतगणना -14 नवम्बर 2025 ,

मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।

निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी

जिला प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है।

ईवीएम/वीवीपैट: जिले में सभी 3689 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट सेट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएँ (AMF) प्रदान की जा रही हैं।

व्यय सीमा और निगरानी: प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। खर्च पर पैनी नज़र रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड्स टीम (FST) और स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) सहित कुल 84 टीमें गठित की गई हैं।

शिकायत निवारण

आम नागरिकों को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए 'c-VIGIL' ऐप का उपयोग करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पहचान का विकल्प

यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नहीं है, तो आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और आदर्श आचार संहिता का सम्मान करने की अपील की है।