BREAKING NEWS

logo

रेलवे स्टेशन पर लगे लगेज स्कैनिंग मशीन में फंसा बच्चे का हाथ


धनबादधनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, दरअसल लगेज स्कैनिंग मशीन में एक छोटे बच्चे का हाथ फंस गया। घटना स्टेशन के साउथ प्लेटफॉर्म साइड एग्जिट गेट पर हुई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना में घायल बच्चे की पहचान शुभम अग्रवाल के रूप में हुई है। वह राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ बबलू अग्रवाल का बेटा है, जो पुराना बाजार, धनबाद के रहने वाले हैं। सोमवार रात अग्रवाल परिवार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद पहुंचा था। बारिश के कारण परिवार स्टेशन के एग्जिट गेट के पास खड़ा था, तभी शुभम खेलते-खेलते लगेज स्कैनिंग मशीन के पास गया और उसका हाथ मशीन के अंदर फंस गया।

घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल और स्टेशन कर्मियों ने तत्काल मशीन का संचालन रोक दिया और बच्चे को निकालने का प्रयास शुरू किया लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद और मशीन के प्लेट को कटर की मदद से काटकर बच्चे का हाथ सुरक्षित बाहर निकाला गया।