BREAKING NEWS

logo

मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत, चार घायल




पटना। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधौल फोरलेन के पास शनिवार करीब दोपहर ढाई बजे एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब स्कार्पियो एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। इसमें स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग नेपाल के मोहतरी के रहने वाले थे और प्रयांगराज महाकुंभ से लौट रहे थे। घायल चार लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। चार लोग घायल हैं। सभी घायलों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे।