BREAKING NEWS

logo

हरियाणा के भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिरने से 12 लाेगाें की गई जान रेस्क्यू टीमों ने सिरसा और पंजाब के सरदूलगढ़ से शवों को किया बरामद



फतेहाबाद,। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शुक्रवार देर रात धुंध के कारण शादी समारोह से लौटते समय एक ही परिवार के 14 लोगों समेत क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी। इस हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने नहर में डूबे लोगों की तुरंत तलाश शुरू कराई, जो दूसरे दिन शनिवार को भी चलती रही। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमों ने 12 शवों को बरामद कर लिए हैं। इनमें नहर के बहाव में बह गए 4 शवों को पंजाब के सरदूलगढ़ से खोज निकाला गया है। इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महमड़ा गांव से अंग्रेज सिंह का परिवार पंजाब के जलालाबाद में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक क्रूजर गाड़ी को किराए पर लेकर गया था। गाड़ी में चालक समेत 14 लोग सवार थे। शुक्रवार शाम विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अंग्रेज सिंह का परिवार क्रूजर गाड़ी से वापस घर महमड़ा आ रहा था। जैसे ही गाड़ी पंजाब बॉर्डर से सटे हरियाणा क्षेत्र के गांव सरदारेवाला के पास से गुजर रही थी तभी धुंध के चलते चालक को आगे रास्ता नहीं दिखा और गाड़ी सवारियों समेत भाखड़ा नहर में जा गिरी। घटना के बाद गाड़ी में सवार एक व्यक्ति किसी तरह तैर कर नहर से बाहर निकला और शोर मचाकर ग्रामीणों से मद्द मांगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना देते हुए नहर में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया गया।