रामगढ़, । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म में शनिवार को केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए हैं। शनिवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में उतरा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीपैड से सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके घर पहुंचे। यहां उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्होंने अपनी संवेदना भी प्रकट की। इसके बाद वे स्वर्गीय शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से भी मिले। इस दौरान उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे।
श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का लगा तांता
स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री, सांसद और विधायकों का तांता लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के मंत्री, सांसद और विधायक यहां पहुंच रहे हैं।
अतिथियों को मुख्यमंत्री दे रहे बाबा का संदेश
मुख्यमंत्री और स्वर्गीय शिबू सोरोन के पुत्र हेमंत सोरेन अपने अतिथियों मिल रहे हैं और उनसे संवेदना ले रहे हैं। साथ-साथ वे अपने बाबा और राजनीतिक गुरु शिबू सोरेन का संदेश भी अतिथियों के देकर सम्मान के साथ विदा कर रहे हैं। सभी आगंतुकों और अतिथियों का स्वागत आदर भाव के साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अपने आवास में ही बैठे हैं। जितने भी अतिथि पहुंच रहे हैं उन्हें टोटो से मुख्यमंत्री के घर तक पहुंचाया जा रहा है। आवास के अंदर अतिथियों से मुख्यमंत्री की मुलाकात हो रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
