दिल्ली पुलिस के मुताबिक बदरपुर बॉर्डर से लाल किले की सुनहरी मस्जिद की
पार्किंग तक और आउटर रिंग रोड से कश्मीरी गेट से लाल किले रूट के कई
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा गया है. तकरीबन 200 पुलिस
कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज कई रूट्स पर चेक किए है. सूत्रों के मुताबिक अलग अलग जगह से सीसीटीवी के हिसाब से करीब 13 लोगों
को शक के दायरे में लेकर पूछताछ कर रही है. डॉक्टर उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से
जुड़े हुए शख्स की I20 में होने की आशंका है. लेकिन,. मौत किसकी हुई डीएनए
रिपोर्ट के बाद ही क्लियर होगा. दिल्ली ब्लास्ट मामले में जानकारी सामने आई है कि धमाके से पहले 3 घंटे
तक कार पार्किंग में खड़ी हुई थी. इसके साथ ही जैसे ही वो निकली तुरंत
ब्लास्ट हो गया. लिस सूत्रों के अनुसार, डॉ. उमर या तो किसी का इंतजार कर
रहा था. पार्किंग में निर्देशों का इंतजार कर रहे थे. दिल्ली ब्लास्ट फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है. एजेंसियों को शक है
कि फिदायीन हमला हुआ है. कार में विस्फोटक लगाया और धमाका किया गया. शक है
कार में डॉ़ उमर मोहम्मद सवार था. फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी इस बात की
जांच कर रही है कि क्या विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ है,
जिससे फरीदाबाद मॉड्यूल से इसके संबंध की पुष्टि हो सकेगी. जांच एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. कार पुलवामा के तारिक ने
खरीदी थी, उसे हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच
में खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से इस हमले के तार जुड़ रहे
हैं. खुफिया एजेंसियो को शक है कि I-20 कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार
था. पुलिस कार में सवार जिसकी मौत हुई उसका DNA टेस्ट करवाएगी जिसके बाद
पुष्टि होगी कि कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ही सवार था या नहीं. दिल्ली
पुलिस स्पेशल सेल को कई अहम सुराग हाथ लगे है. दिल्ली: आज सुबह उस जगह से ताज़ा तस्वीरें जहां कल शाम लगभग 7 बजे लाल
किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था. विस्फोट में आठ लोगों की
मौत हो गई.एफएसएल और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम यहां मौजूद है.दिल्ली ब्लास्ट: शक के आधार पर हिरासत में 13 लोग, पूछतारी जारी
दिल्ली ब्लास्ट: धमाके से पहले 3 घंटे पार्किंग में खड़ी रही कार, निकलते ही ब्लास्ट
फोरेंसिक जांच में होगा फरीदाबाद मॉड्यूल का खुलासा
फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हमले के तार
हुंडई i20 कार ब्लास्ट: एफएसएल की एक टीम मौके पर मौजूद
दिल्ली ब्लास्ट से पहले 3 घंटे पार्किंग में खड़ी रही कार, निकलते ही धमाका
