लखनऊ, । संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल हरियाणा के
फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई महिला डा. शाहीन लखनऊ की रहने वाली है। उसकी
कार से एके 47 और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस पूछताछ
के लिए उसे हिरासत लेकर अपने साथ चली गई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस
के हाथ लगी डा. शाहीन लखनऊ लालबाग की रहने वाली बताई जा रही है। वह बीते
दिनों फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी डा. मुजम्मिल की सहयोगी और प्रेमिका
हाेने का दावा पुलिस कर रही है। उसके तार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और
अंसार गजवत उल हिंद से जुड़े हैं। छानबीन के दौरान पता चला है कि उसका नाम
फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़कर शैक्षणिक प्रोजेक्ट या हेल्थ
सर्विस से संबंधित भूमिका में थी। शाहीन कई आतंकी संगठनों के सम्पर्क में
होकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के अलावा शिक्षित वर्ग के लोगों
को तैयार करना था। इसमें विश्वविद्यालयों के छात्र—छात्राओं और प्रोफेसर
की भूमिका पर भी आशंका जताई जा रही है। जांच एजेंसियां अब इस बात का पता
लगा रही है कि डा. शाहीन यहां किस मकसद से थी।
इस मामले में उत्तर
प्रदेश के आईजी ला एंड आर्डर एलआर कुमार का कहना है कि जम्मू कश्मीर पुलिस,
हरियाणा पुलिस केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी ने फरीदाबाद से महिला डा.
शाहीन को गिरफ्तार किया है। उसका लखनऊ से कनेक्शन बताया जा रहा है उसके
बारे में यहां की लोकल इंटेलीजेंस और जांच एजेंसी को सक्रिय किया गया है।
अभी कुछ जानकारी हासिल नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद के
इसी यनिवर्सिटी से बीते दिनाें को एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डा. मुजम्मिल
को गिरफ्तार किया गया था। छानबीन के दौरान उसे किराये के मकान से भारी
मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया था। अभी तक इस आतंकी माडयूल ओ
जुड़े सात लाेगाें की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
संदिग्ध गतिविधियों में शामिल फरीदाबाद से गिरफ्तार डा. शाहीन लखनऊ की रहने वाली
