कोलकाता, । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकाता स्थित तारातला इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक नकद और भारी मात्रा में आभूषण बरामद किए हैं। इसके साथ ही ईडी की एक अन्य टीम ने बागुईआटी में भी छापेमारी की है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, यह जांच नगर निगम नियुक्ति घोटाले के तहत हुई है और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि तारातला में कारोबारी के आवास से अब तक लगभग एक करोड़ 20 लाख नकद मिले हैं। नोटों की गिनती जारी है। जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी राशि कारोबारी के पास कैसे पहुंची और क्या इसका सीधा संबंध नगर निगम नियुक्ति घोटाले से है।
इससे पहले, मंगलवार को भी ईडी ने बेलघाटा समेत कोलकाता के कई स्थानों पर छापेमारी की थी। बेलघाटा के हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित एक कारोबारी के घर पर की गई उस कार्रवाई में भी कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे। ईडी को हाल ही में इस नियुक्ति घोटाले से जुड़े कुछ संदिग्ध कंपनियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिनके आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले इसी मामले में ईडी ने राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु के कार्यालय और उनके पुत्र के रेस्तरां पर भी छापा मारा था। दक्षिण दमदम नगर निगम के एक अधिकारी को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।--------
कोलाकाता में ईडी का छापा, कारोबारी के घर से एक करोड़ नकदी बरामद
