BREAKING NEWS

logo

उज्जैन एवं प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तैयार की गई रणनीति




प्रयागराज,। महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराने को शनिवार रात श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुगम व सुरक्षित तथा भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में उज्जैन पुलिस के साथ गहन चर्चा की गई। उज्जैन में वर्ष 2028 के कुंभ को लेकर रणनीति तैयार की गई। यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा ने दी।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन और सुरक्षित स्नान कराने की रणनीति पर गहन चर्चा की गई।

इस गहन चर्चा में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन, जोन, उमेश जोगा, एवं सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन, उप पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव, उज्जैन एवं सूबेदार यातायात निवेश मालवीय शामिल हुए। मध्यप्रदेश की पुलिस टीम ने प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को बाखूबी देखा तथा मध्य प्रदेश पुलिस से आये हुए अधिकारियों ने कुम्भ मेला क्षेत्र के साथ आईसीसीसी का भ्रमण किया।

इस दौरान 2028 उज्जैन, मध्य प्रदेश में महाकुंभ के आयोजन में करोड़ो श्रद्धालुओं की सहभागिता के दृष्टिगत पुलिस का मुख्य दायित्वों कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, एवं श्रद्धालुओं को मार्ग देने मार्गदर्शन को मार्गदर्शन के सम्बंध में चर्चा की गयी।

इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक तरुण कौशिक, एटीएस मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रयागराज पुलिस की सराहना की गई तथा यह भी कहा गया की उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के आपसी सहयोग से कुम्भ को भव्य के साथ सुरक्षित भी बनाना है।