इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने गुरुवार को भारत के साथ बातचीत की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तान "शांति के लिए संवाद" को तैयार है। यह बयान उन्होंने पंजाब प्रांत स्थित कामरा एयर बेस की यात्रा के दौरान दिया, जहां वे हाल ही में भारत के साथ सैन्य संघर्ष में शामिल पाकिस्तानी वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर रहे थे।
शरीफ ने कहा, “हम भारत से शांति के लिए बात करने को तैयार हैं।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस वार्ता के लिए "शांति की शर्तों" में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा शामिल है।
दूसरी ओर, भारत लगातार यह स्पष्ट करता रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं, और इस पर किसी प्रकार की बातचीत का प्रश्न ही नहीं उठता। पड़ोसी देश से सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर ही बात संभव है।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के इस दौरे पर उनके साथ पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्दू भी मौजूद रहे।
इससे पहले, प्रधानमंत्री शरीफ ने सियालकोट स्थित पासरूर छावनी का भी दौरा किया था और जवानों से बातचीत की थी। यह उनकी दूसरी सैन्य प्रतिष्ठान यात्रा थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान सरकार मौजूदा तनाव को लेकर सेना के साथ लगातार समन्वय कर रही है।
पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने भारत से शांति वार्ता का दिया प्रस्ताव, कहा- कश्मीर रहेगा अहम मुद्दा
.jpg)