BREAKING NEWS

logo

पटना मेट्रो में हादसा, दो मजदूरों की मौत


पटना।दीपावली पर्व की शुरुआत से ठीक पहले पटना के अशोक राजपथ इलाके में स्थित पटना साइंस कॉलेज के पास मेट्रो टनल में सात मजदूर फंस गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है।

डीएमआरसी की पीआरओ मोनिका दुबे ने बताया कि रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। हादसे की वजह मशीन में खराबी बताई जा रही है। उन्होंने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मशीन में खराबी के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, छह घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। पांच का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस मामले पर पटना के पीरबहोर थाना के एसएचओ अब्दुल हलीम ने बताया कि सोमवार रात सुरंग में एक मशीन में खराबी के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई।

पटना के अशोक राजपथ इलाके के पटना साइंस कॉलेज के पास पिछले कई महीनों से मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है। यहां अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण होना है। ऐसे में काफी संख्या में मजूदर यहां दिन रात काम करते हैं। इस बीच बीती रात मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में-सात मजदूर फंस गए। जिसमें दो की मौत हो गई। पांच अन्य का इलाज चल रहा है।

घटना में मृत एक मजदूर की पहचान हुई है। इसका नाम श्याम बाबू बताया जा रहा है जो कि उड़ीसा का रहने वाला था है। यह लोको पायलट का काम करता था।

मेट्रो हादसे पर सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर रात में काम करने वाले इंजीनियर मौजूद नहीं थी, जिसके वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद साइट पर मौजूद अन्य लोगों ने काफी हंगाम मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दुर्घटना की खबर सुनते ही मौके पर बिहार पुलिस की टीम पहुंच गई।

उल्लेखनीय है कि अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम चल रहा है। इस टनल का निर्माण पटना यूनिवर्सिटी से राजेंद्र नगर इलाके तक होना है। लिहाजा काफी तेजी से काम जारी है। इस बीच लोको मशीन में किसी प्रकार के गड़बड़ी आ जाने से या फिर ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ गई।

---------------