पटना, । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया है।
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने मदताताओं से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण
की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर
भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे
राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान
करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।"
रक्षामंत्री राजनाथ
सिंह ने कहा कि बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और अंतिम चरण
है। मैं सभी मतदाताओं से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं।
इस अवसर पर, मैं उन सभी युवा मतदाताओं को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट
डालने जा रहे हैं। आपका हर वोट अमूल्य है, इसलिए कृपया मतदान अवश्य करें।
बेतिया
से भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मतदान करने बाद सभी से अनुरोध किया है
कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें। आपका मतदान बिहार के
गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है। मुफ्त
बिजली की व्यवस्था देता है। प्रत्येक महिला के खाते में 10 हजार जाते हैं।
सभी से अनुरोध है कि मतदान अवश्य कीजिए।
दूसरे चरण में पूर्व
उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और
अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी
(सिकंदरा), और कई पूर्व मंत्री जैसे विनय बिहारी (लौरिया), नारायण प्रसाद
(नौतन), शमीम अहमद (नरकटिया), राणा रणधीर सिंह (मधुबन), प्रमोद कुमार
(मोतिहारी), और सुनील कुमार पिंटू (सीतामढ़ी) की किस्मत भी ईवीएम में बंद
होगी।
भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय
चकगरैया के स्थित बूथ नंबर 125 एवंम 126 पर लगभग 15 मिनट विलंब से मतदान
शुरू हुआ। इस कारण मतदाता कतार में खड़े रहे।
किशनगंज में ईवीएम
खराब होने की सूचना मिली है। जिले के बूथ नंबर 325 आधा घंटा से ईवीएम खराब
है। इस कारण मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।
प्रधानमंत्री ने बढ़-चढ़ कर वोट डालने की अपील की,भागलपुर में ईवीएम में गड़बड़ी, 15 मिनट देरी से शुरु हुआ मतदान
