पटना। बिहार विधानसभा में दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान
जारी है। सुपौल जिले में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी पत्नी के
साथ मतदान किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सैयद शाहनवाज हुसैन ने
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट की घटना पर कहा, "दिल्ली
में लाल किला के सामने जो विस्फोट हुआ वह बहुत दुखद है, जो लोग इसमें
शामिल है वो बख्शे नहीं जाएंगे।
शहनवाज हुसैन ने कहा कि पुलिस और
सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं की जांच कर रही है। गृह मंत्री ने घटनास्थल
का दौरा किया है और इस संबंध में बैठक भी की जा रही है। इस बात की भी कोशिश
की जा रही है कि इसके पीछे की वजह पता की जाए। सभी एजेंसियां जांच कर रही
है। जब तक कोई रिपोर्ट ना आए तब तक विपक्ष के लोगों को कोई बयानबाजी बंद
करनी चाहिए।
दूसरी ओर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा
अपना मत गिराये जाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कई बूथों पर
मतदाताओं पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। कई बूथों पर मशीन खराब है।
लोकतंत्र में ये गलत है। सीमांचल, कोसी जिसके साथ खड़ा रहता है सरकार उसकी
बनती है।
बिहार सरकार में मंत्री और मोतिहारी के हरसिद्धि सीट से
भाजपा उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने दूसरे चरण के तहत मतदान किया।
उन्होंने कहा कि मैंने मतदान से पहले देवताओं को प्रणाम किया। यह एक मशीन
है, इसलिए कभी-कभी तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन ज़्यादा देरी नहीं हुई।
हरसिद्धि के मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, इसलिए मैं कह सकता हूं
कि मैं 50,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा। एनडीए एक बार फिर बिहार में भारी
बहुमत से सरकार बनाएगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने किया मतदान, दिल्ली ब्लास्ट पर कहा-जो लोग इसमें शामिल है वो बख्शे नहीं जाएंगे
