BREAKING NEWS

logo

तेजस्वी यादव के विचारों एवं उपलब्धियां को गांव-गांव पहुंचने की जरूरत : संजय यादव


भागलपुर, । जिले के‌ गोराडीह प्रखंड के बिरनौध प्राथमिक विद्यालय मैदान में 8 अक्टूबर तेजस्वी यादव के होने वाला ऐतिहासिक जनसभा को सफल बनाने के लिए राजद जोर शोर से लग गई है।

इसी कड़ी में मंगलवार को झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव एवं बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहलगांव विधानसभा के कहलगांव, सन्हौला, गोराडीह आदि प्रखंड का दौरा कर ज्यादा ज्यादा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की।

इस मौके पर संजय यादव ने कहा कि आज के समय में तेजस्वी यादव के विचारों एवं उपलब्धियां को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 1500, माय बहन योजना 2500 रुपए देने, 500 गैस सिलेंडर देने, 200 यूनिट बिजली फ्री देने, छात्रों को पढ़ाई एवं परीक्षा में सुविधा देने, पलायन रोकने, अपराध एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात तेजस्वी यादव कर रहे हैं।

बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि प्रधानमंत्री 2017 से आम जनता पर टैक्स बढ़ाया और मोटी रकम कमाया और अभी चुनाव आया तो थोड़ा टैक्स घटकर जश्म मान रहे हैं। पूरे देश में जो टैक्स का पैसा 8 साल वसूला उसे सार्वजनिक किया जाए और जनता से माफी मांगा जाए।‌ सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश ने पूर्व में कहा कि संविधान खतरे में है। अभी सुप्रीम कोर्ट के दलित चीफ जस्टिस को जूता फेंक कर जलील किया जा रहा है।

कार्यक्रम में गोपाल यादव, मोहम्मद मनु, गौतम बनर्जी, रमेश यादव, छेदी यादव, रजनीश यादव, पवन यादव, गुड्डू यादव, मोहन रविदास आदि शामिल थे।