सिलीगुड़ी नियंत्रित बाजार कमेटी के सचिव अनुपम मैत्र ने बताया कि कोलकाता
के सूफल बांग्ला मोबाइल स्टॉल और आउटलेट्स पर दार्जिलिंग संतरा 185 रुपये
प्रति दर्जन की दर से बिकेगा। दार्जिलिंग के ताजा और गुणवत्तापूर्ण संतरे
अब राज्यभर के उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
कोलकाता में भी मिलेगा दार्जिलिंग का मशहूर संतरा, सुफल बांग्ला स्टॉलों में शुरू हुई बिक्री
सिलीगुड़ी। अब कोलकाता के लोग भी दार्जिलिंग के प्रसिद्ध संतरे का
स्वाद ले सकेंगे। राज्य कृषि विपणन विभाग की पहल पर शुक्रवार को पहाड़ से
460 किलो दार्जिलिंग ऑरेंज ट्रेन के जरिए कोलकाता भेजा गया। शनिवार से
कोलकाता के सुफल बांग्ला स्टॉलों पर इसे न्यायसंगत मूल्य पर उपलब्ध कराया
जाएगा। सिर्फ कोलकाता ही नहीं, सिलीगुड़ी सहित राज्य के अन्य जिलों में भी
सुफल बांग्ला स्टॉलों पर दार्जिलिंग का संतरा मिलेगा।
सिलीगुड़ी में
तो शुक्रवार से ही इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। शहर के विभिन्न वार्डों
में सप्ताह में दो दिन घूम-घूमकर लगने वाले सुफल बांग्ला स्टॉलों पर इस
संतरे को 140 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। कृषि विपणन विभाग
के अनुसार, सिटोंग, सिबिटर समेत विभिन्न क्षेत्रों के किसानों से सीधे 132
रुपये प्रति किलो की दर पर संतरा खरीदा जा रहा है। इसके बाद सिलीगुड़ी में
इसे 140 रुपये प्रति किलो की उचित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
