BREAKING NEWS

logo

वित्‍त मंत्री जीएसटी में प्रस्तावित सुधारों को लेकर मंत्री समूह की बैठक को करेंगी संबोधित


नई दिल्‍ली, । केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में प्रस्तावित सुधारों को लेकर बुधवार को राज्यों के मंत्रियों के समूह की एक बैठक को संबोधित करेंगी। इन सुधारों के तहत जीएसटी दरों में कटौती होगी और आम इस्तेमाल की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। इसे ‘जीएसटी 2.0 या नेक्स्ट जेन जीएसटी’ नाम दिया गया है। इसके तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में बुधवार, 20 अगस्त को राज्यों के मंत्रियों के एक समूह की अहम बैठक होगी। नई दिल्‍ली में 20-21 अगस्त को होने वाली राज्य मंत्रिस्तरीय समिति की दो दिवसीय इस बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

वित्‍त मंत्री इस बैठक में व्यापक जीएसटी सुधारों के लिए तर्क देंगी, जिससे जीएसटी की कर दरों में कटौती होगी और आम उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। इस बैठक में उन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित "अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों" घोषणा की गई थी।

उल्‍लेखनीय है कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था 2017 में लागू होने के बाद से ये सबसे महत्वपूर्ण बदलाव होगा।