BREAKING NEWS

logo

भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ ने एफटीए पर वार्ता शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए


नई दिल्‍ली, । भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) ने बुधवार को मॉस्‍को में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर आधिकारिक तौर पर बातचीत शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों (टीओआर) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक यह हस्ताक्षर मॉस्को में भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव अजय भादू और यूरेशियन आर्थिक आयोग (ईईसी) के व्यापार नीति विभाग के उप निदेशक मिखाइल चेरेकाएव के बीच हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) के बीच प्रस्तावित एफटीए निर्यात को बढ़ावा देगा। 


ईएईयू में आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य और रूसी संघ शामिल हैं। भारत-ईएईयू का व्‍यापार 2024 में 69 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था, जो 2023 की तुलना में 7 फीसदी की वृद्धि है।

भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के अपर सचिव अजय भादू ने अपनी यात्रा के दौरान ईईसी के व्यापार प्रभारी मंत्री आंद्रेई स्लेपनेव से भी मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि प्रस्तावित एफटीए निर्यात को बढ़ावा देगा, एमएसएमई को समर्थन देगा और बाजार पहुंच में विविधता लाएगा। 

प्रस्तावित एफटीए से भारतीय निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच का विस्तार होने, नए क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में विविधीकरण का समर्थन करने, गैर-बाजार अर्थव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।