BREAKING NEWS

logo

मारुति सुजुकी इंडिया ने एसएमजी के साथ विलय की प्रक्रिया आज से लागू हुई



नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) के साथ विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जो आज से प्रभावी हो चुकी है।


नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मंजूरी के बाद आज 01 दिसंबर से विलय लागू हुआ है। कंपनी ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और सुजुकी मोटर गुजरात के साथ विलय की योजना प्रभावी हो गई है। कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के जारी आदेश की प्रमाणित प्रति दाखिल कर दी है। इसमें पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) के एमएसआईएल में विलय की योजना को मंजूरी दी गई है।


मोटर वाहन विनिर्माता एमएसआईएल ने बताया कि इस योजना की प्रभावशीलता के परिणामस्वरूप कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी में 15 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मारुति ने कहा कि इस विलय के बाद सुजुकी मोटर गुजरात का संचालन, संपत्ति और जिम्मेदारियां अब पूरी तरह से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में एकीकृत हो गई हैं और एसएमजी का स्वतंत्र अस्तित्व समाप्त हो गया है।



बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर आज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर 0.15 फीसदी बढ़कर 15,917.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर 15,914.00 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।