BREAKING NEWS

logo

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख




नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार में पिछले स्तर के दौरान मजबूती बनी रही। एशियाई बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है।



ब्याज दरों में कटौती की संभावना को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आए एक बयान की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बन गया। यूएस फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार को दिए एक बयान ने कहा कि ब्याज दरों में जल्दी कटौती होने की संभावना नहीं है। इस बयान के बाद वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पर दबाव बन गया। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,022.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 181.88 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,683.37 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ फिलहाल 37,825.68 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।



अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मजबूती नजर आई। एफटीएसई इंडेक्स 0.35 प्रतिशत उछल कर 7,847.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,981.51 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 17,770.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ।



अमेरिकी बाजार के कमजोर संकेतों के बावजूद एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,184 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,289.45 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।



हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 217.45 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,469.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 1.66 प्रतिशत की तेज उछाल के साथ 2,626.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। निक्केई इंडेक्स भी फिलहाल 201.05 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,162.85 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,193.67 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,370 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,167.62 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.55 प्रतिशत मजबूत होकर 3,088.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।