एनएमडीसी ने साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करने को आईआईटी कानपुर के साथ किया समझौता
नई
दिल्ली। देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक नेशनल
मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और
डिजिटल प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(आईआईटी) कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस्पात
मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को
मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एनएमडीसी ने आईआईटी
कानपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल के तहत एनएमडीसी के
प्रचालनों में साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में नई पहल की सुविधा प्रदान
करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सहित आधुनिक डिजिटल
प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
मंत्रालय के अनुसार इस
समझौता ज्ञापन पर एनएमडीसी की ओर से सत्येंद्र राय, अधिशासी निदेशक (डिजिटल
ट्रांसफॉर्मेशन) और प्रोफेसर अशोक डे, डीन, आरएंडडी, आईआईटी कानपुर ने
प्रो. मनिंद्र अग्रवाल, निदेशक, आईआईटी कानपुर, एनएमडीसी के वरिष्ठ
अधिकारियों और आईआईटी कानपुर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर
किए गए हैं।
इस साझेदारी के जरिए एनएमडीसी साइबर सुरक्षा जोखिम आकलन; नीति,
शासन और अनुपालन समर्थन; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एकीकरण
और उन्नयन; सुरक्षा संचालन और घटना प्रतिक्रिया; क्षमता निर्माण और ज्ञान
साझा करना; और संयुक्त अनुसंधान और नवाचार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में
आईआईटी कानपुर के साथ काम करेगा।
