नई दिल्ली, । अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन जारी करने की वजह से बने नकारात्मक माहौल और स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की जोरदार बिकवाली के कारण भारतीय मुद्रा रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक दबाव की वजह से बने नकारात्मक माहौल और मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग बढ़ने के कारण डॉलर की तुलना में रुपये की गिरावट आज भी जारी रही। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 9 पैसे फिसल कर 87.68 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 87.59 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 87.73 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद रुपया और कमजोर होकर 22 पैसे की गिरावट के साथ 87.81 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में डॉलर की मांग में कमी आने लगी, जिसकी वजह से रुपये को निचले स्तर से सपोर्ट मिलने लगा।
मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल के कारण रुपया निचले स्तर से 19 पैसे की रिकवरी करके 3 पैसे की कमजोरी के साथ 87.62 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद विदेशी निवेशकों ने अपने पैसे की निकासी शुरू कर दी, जिसके कारण रुपये में एक बार फिर कमजोरी का रुख बन गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 9 पैसे की गिरावट के साथ 87.68 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही यूरो की तुलना में भी कमजोर प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद यूरो की तुलना में रुपया आज 32 पैसे की गिरावट के साथ 102.09 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया। ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपये की कीमत में पूरे दिन के उतार-चढ़ाव होता रहा। ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की कीमत आज 118.22 रुपये से लेकर 117.92 रुपये के दायरे में ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड सोमवार की तुलना में बिना किसी बदलाव के 118.19 रुपये (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।