नई
दिल्ली: घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी ने भी आज
जोरदार मजबूती दिखाई है। आज की मजबूती के कारण ये चमकीली धातु एक बार फिर
अपने ऑल टाइम हाई के काफी करीब पहुंच गई है। चेन्नई और हैदराबाद में चांदी
आज 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंची हुई है। आज की इस मजबूती
के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,87,700 रुपये प्रति
किलोग्राम से लेकर 2,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही
है।
चेन्नई में 2 लाख प्रति किलो के स्तर पर पहुंची चांदी, दूसरे सर्राफा बाजारों में भी बढ़ी चमक
बुलियन
मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई
तेजी के कारण चांदी एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई की ओर लौटने लगी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी की कीमत 58.75 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक
उछल चुकी है। चांदी की कीमत में ये तेजी इंडस्ट्रियल डिमांड के बढ़ने की
वजह से आई है। इसके साथ ही ज्वेलरी सेक्टर में भी चांदी की मांग में पिछले
कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है।
इस तेजी का सीधा असर अतरराष्ट्रीय और घरेलू
बाजार में चांदी की कीमत के रूप में नजर आने लगा है। मयंक मोहन का कहना है
कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 63 से 65
डॉलर प्रति औंस तक उछल सकती है। हालांकि इस तेजी के बाद मुनाफा वसूली की
संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए फिलहाल निवेशकों को संभल
कर अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए।
