औरैया। सिद्धार्थ नगर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत दीपक
तिवारी (36) ने सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर टूंडला रेल खंड पर
स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला
समाप्त कर ली।
दीपक तिवारी मूल रूप से औरैया जिले के अघारा गांव के
रहने वाले थे और वर्तमान में दिबियापुर के बाबू दयाराम नगर में रह रहे थे।
उनकी पत्नी ऊषा भी सिद्धार्थ नगर में ही शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं।
शीतकालीन अवकाश के दौरान दंपति दिबियापुर आए थे, जहां से ऊषा अपने मायके
उरई चली गईं।
सोमवार काे दीपक फफूंद स्टेशन के पूर्वी केबिन की तरफ
पहुंचे और अप लाइन पर आती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने लेट गए। ट्रेन की चपेट
में आने से उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जीआरपी पुलिस ने मौके पर
पहुंचकर शव को ट्रैक से हटाया और परिजनों को सूचित किया। मृतक के छोटे भाई
सचिन को भी आत्महत्या का कारण नहीं पता है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी
है।