BREAKING NEWS

logo

चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला अभिनन्दन पुलिस मुठभेड़ में घायल



बलिया, । उत्तर प्रदेश के बलिया के चर्चित चंदन राजभर हत्याकांड के आरोपित अभिनन्दन राजभर को बलिया पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया । वह रविवार की रात पुलिस पर फायर कर भाग रहा था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।

शनिवार की रात डेरे पर से घर लौटते वक्त महलीपुर निवासी चंदन राजभर की तीन बदमाशों ने मिलकर कुल्हाड़ी के प्रहार से हत्या कर दी थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही थी।

एएसपी कृपाशंकर ने सोमवार को जानकारी दी कि रविवार की रात ग्यारह बजे घोघाचट्टी से बड़ागांव जाने वाले मार्ग के पास मनियर पुलिस के रात्रि गश्त पर थी। इसी के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर का है जो अपने भाई रघुनन्दन और उसके साले राजू राजभर के साथ मिलकर आठ नवम्बर की रात्रि में चन्दन राजभर की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि घायल बदमाश अभिनन्दन का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है।