गाजियाबाद। दिल्ली से सटे इंदिरापुरम क्षेत्र में रविवार की रात में
एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके
दोस्त को हिरासत में लिया है । प्राथमिक जांच पड़ताल में हत्या का कारण
अवैध संबंध लग रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है ।
सहायक
पुलिस आयुक्त स्वतन्त्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना इंदिरापुरम
पुलिस को डायल 112 के माध्यम से एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू मार
कर घायल कर दिया गया है। जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस तत्काल मौके पर
पहुंची तथा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी। लेकिन अस्पताल
पहुंचने पर चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस
ने घटनास्थल पर उपस्थित चश्मदीद गवाहों के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस एक
व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसका नाम गोविन्द पुत्र लल्लन शाह
जोकि मूल रूप से छपरा बिहार का रहने वाला है । वर्तमान में कनावनी चौकी
क्षेत्रान्तर्गत झुग्गियों में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि मृतक का
नाम विवेक है जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और दिल्ली में रहता है
तथा इसके पास आता जाता है। अभी तक की पूछताछ में हत्या का कारण अवैध
सम्बन्धों का होना बताया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि हिरासत में लिये
हुए व्यक्ति से पूछताछ करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।