BREAKING NEWS

logo

जीजा-साले पर अपहरण कर छह दिन तक सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, सीओ ने दिए जांच के आदेश



मुरादाबाद, । मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी युवती ने सोमार को ठाकुरद्वारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह को दिए शिकायती पत्र में पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक और बिजनौर निवासी उसके जीजा पर अपहरण कर छह दिनों तक विभिन्न स्थानों पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। मामले में सीओ ने थाना ठाकुरद्वारा पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह बीते 2 नवम्बर को अपनी सहेली की शादी के लिए घर से निकली थी, तभी युवक ने अपने बहनोई जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ के गांव निवासी की मदद से रास्ते में उसे पकड़ लिया। तमंचे के बल पर उसका अपहरण कर उसे बाइक पर बैठा लिया। विरोध करने पर उन्होंने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। युवती के अनुसार साले बहनोई उसे बंधक बनाकर देहरादून, पंजाब सहित कई स्थानों पर ले गए। वहां पर दोनों ने दुष्कर्म किया। उन्होंने उसका मोबाइल सिम भी तोड़ दिया। इसके बाद 8 नवम्बर को दोनों उसे सुरजन नगर छोड़कर चले गए।

पीड़िता के अनुसार जब उसने इसकी शिकायत आरोपित के परिजनों से की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। उसने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।