BREAKING NEWS

logo

अवैध एमडी सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार


जयपुर,   केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) जयपुर सेल के अधिकारियों ने प्रतापगढ़ बस स्टैंड, प्रतापगढ़ (राजस्थान) में एक व्यक्ति से 197 ग्राम अवैध एमडी (मेफैड्रोन) बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि सीबीएन को एक विशेष सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतापगढ़ बस स्टैंड से मंदसौर की ओर अवैध एमडी (मेफैड्रोन) ले जाएगा । इस पर कार्रवाई करने के लिए सीबीएन जयपुर सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई । टीम ने इस मार्ग पर कड़ी निगरानी रख कर उस व्यक्ति की पहचान कर प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर उसे रोककर उसके सामान की तलाशी ली एव उसके पास से कुल 197 ग्राम अवैध एमडी (मेफैड्रोन) बरामद कर उसे को गिरफ्तार कर लिया।