BREAKING NEWS

logo

रक्सौल आरपीएफ ने स्टेवलिंग लाइन में खड़ी कोच से अर्थिग वायर चुराते एक को किया गिरफ्तार -चोरी के अर्थिग वायर खरीदने वाला दूकानदार भी गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण। रेलवे सुरक्षा बल के रक्सौल पोस्ट के अधिकारी एवं जवानों ने गश्ती के दौरान रक्सौल स्टेशन के स्टेवलिंग लाइन में खड़ी कोच में लगे अर्थिग वायर तोड़ते एक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य मौके से भागने में सफल रहे।

पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक अदद रेलवे का अर्थिग वायर बरामद किया गया। इसकी जानकारी देते आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये व्यक्ति की पहचान मझौलिया थाना के पुरूषोत्तिमपुर निवासी पन्नालाल साह के पुत्र विशाल कुमार (19) के रूप हुई है।जो वर्तमान में रक्सौल के कोइरिया टोला में मोहन साह के मकान रहकर रेलवे की संपत्ति चोरी करने का काम कर रहा था।उसने भागने वाले अन्य साथी रक्सौल डोमटोली के संदीप मली व कल्लू के बारे में जानकारी दी है।

कश्यप ने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में आगे बताया कि तीनो तार काटकर रक्सौल बाजार लोहपट्टी मीना बाजार स्थित उमेश प्रसाद के बर्तन दुकान में बेचते है।पूर्व में भी हम तीनो मिलकर रेलवे का अर्थिंग वायर तोड़कर कुछ का कवर हटाकर व कुछ का कवर जलाकर तांबा के तार को उक्त दुकान में बेचे है। अर्थिंग वायर के छिलका के बारे में पूछने पर उसकी निशानदेही पर पास के ही झाड़ी में से 05 अदद अर्थिग वायर का कवर प्राप्त हुआ। वही विशाल के निशानदेही पर रक्सौल बाजार लोहपट्टी मीना बाजार स्थित उमेश प्रसाद के बर्तन दुकान में छापेमारी कर तलाशी ली गयी तो उक्त दुकान से रेलवे का 11 अदद अर्थिग वायर छिला हुआ बरामद हुआ । आगे पूछने पर बताया कि तीन व्यक्तियों के द्वारा कुछ दिन पहले लाकर मेरे दुकान पर बेचा गया था।जिसके बाद दुकानदार विशाल को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।