गौतमबुद्ध
नगर, । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 46 में
रहने वाले एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी से साइबर अपराधियों ने 18.31 लाख
रुपये ठग लिए। पीड़ित के बेटे की शिकायत पर सेक्टर 39 पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) शैव्या
गोयल ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 46 निवासी रजत गोयल ने रविवार देर रात
थाना में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता वीरेंद्र कुमार गोयल बैंक से
सेवानिवृत्त है। उनके पिता के पास एक व्यक्ति का फोन आया और बताया कि वह
पेंशन संबंधित विभाग से बोल रहा हैं, जीवन प्रमाण पत्र चाहिए जो की पेंशन
के लिए आवश्यक है। इस पर पिता ने युवक की बात का विश्वास कर उसके द्वारा
भेजी गई एक एपीके फाइल को अपलोड कर लिया। कुछ देर बाद उनका फोन हैक हो गया
और साइबर अपराधी ने गोपनीय जानकारी लेकर पिता के खाते से विभिन्न बार में
18 लाख 31 हजार रुपये निकाल लिए।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि
रिटायर्ड बैंककर्मी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामला दर्ज कर
पुलिस और साइबर सेल की टीमें इस पर काम कर रही है, शीघ्र ही सफलता मिलेगी।

