BREAKING NEWS

logo

साइबर ठगी के दो आरोपित पकड़े



झुंझुनू,  झुंझुनू जिले की सिंघाना थाना पुलिस ने सोमवार रात को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पर 1.65 लाख रुपये की साइबर ठगी का आरोप है।

थानाधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि नेशनल साइबर पोर्टल पर एक बैंक खाते के खिलाफ सात शिकायतें दर्ज होने का पत्र प्राप्त हुआ था। जांच में पता चला कि यह खाता दीपेश कुमार निवासी झारोड़ा के नाम से पंजाब नेशनल बैंक की सिंघाना शाखा में है। खाताधारक दीपेश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपना खाता नंबर, एटीएम कार्ड और चेकबुक वीरपाल निवासी नूहानिया को दे रखे थे। दीपेश के अनुसार वीरपाल उसे हर महीने खर्चे के लिए पैसे देता था और कमीशन भी देता रहा।

दीपेश ने पुलिस को बताया कि वीरपाल ही उसके खाते का इस्तेमाल करता था। उसे यह जानकारी नहीं थी कि वीरपाल किसके पैसे मंगाता था और किसे देता था। खाते के स्टेटमेंट में हुए लेनदेन के संबंध में भी दीपेश ने अनभिज्ञता जताई। जांच में सामने आया कि दीपेश के खाते पर कुल सात शिकायतें दर्ज हैं। इनमें से दो शिकायतें उत्तर प्रदेश से, एक बिहार से, एक कर्नाटक से, एक तेलंगाना से और दो शिकायतें राजस्थान से संबंधित हैं। इस खाते में कुल 1,65,631 रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने दीपेश कुमार और वीरपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।