शिमला: जिले में चिट्टा (हेरोइन) तस्करी पर चल रही पुलिस की
कार्रवाई के तहत दो अलग-अलग मामलों में एक युवती सहित तीन लोगों को
गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 12.12 ग्राम चिट्टा
बरामद किया है। संबंधित मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर
आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि
नशे के अवैध कारोबार पर सख्त अभियान जारी रहेगा और युवाओं को नशे की लत व
तस्करी के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के
दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी चिट्टा कहां से लाते थे और आगे किसे
सप्लाई करते थे।
शिमला में चिट्टा तस्करी के दो मामले, युवती सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पहला मामला थाना छोटा शिमला का है, जहां बुधवार शाम पुलिस की टीम ने
कार्रवाई करते हुए दो युवाओं को चिट्टा सहित पकड़ा। टीम ने लोअर विकासनगर
में दबिश देकर अभिषेक शर्मा (22) निवासी हमीरपुर और अवंतिका नेगी (19)
निवासी किन्नौर को गिरफ्तार किया है। यह दोनों शिमला में किराये पर रह रहे
थे। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से कुल 5.560 ग्राम चिट्टा बरामद किया
गया। इस पर थाना छोटा शिमला में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत
मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई गई है।
दूसरा मामला थाना ढली का है।
गुरूवार तड़के तलाई जीरो प्वाइंट के पास लिंक रोड मशोबरा-2 से पुलिस टीम ने
गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में पाया। तलाशी लेने पर कुलदीप
कुमार (39) निवासी शिमला के कब्जे से 6.560 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद
किया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना ढली में एनडीपीएस की धारा 21 के
तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
