राज्यभर में छात्र नेताओं के नेतृत्व में
ज्ञापन सौंपा गया, जिनमें कोडरमा में सुनील कुमार और अख्तर अंसारी, पलामू
में दीपू कुमार सिंह और सचिन सिंह, गोड्डा में विवेकानंद शाह और ललित महतो
तथा दुमका में रूपेश यादव और हिमांशु कुमार शामिल रहे।
मंच के प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार द्वारा
लंबित 60 प्रतिशत राशि तुरंत जारी करने, सभी लंबित छात्रवृत्तियों का
अविलंब भुगतान करने, छात्रवृत्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने
और सत्र 2023–24 और 2024–25 की छात्रवृत्तियों का जल्द निष्पादन करना शामिल
है।--------------
झारखंड में ई-कल्याण छात्रवृत्ति के भुगतान में देरी पर छात्रहित सर्वोपरी मंच ने जिला उपायुक्तों को सौंपा ज्ञापन
रांची: ई-कल्याण छात्रवृत्ति भुगतान में लगातार हो रही देरी और
अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रहित सर्वोपरि मंच, झारखंड प्रदेश के नेतृत्व
में गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में एक साथ जिला उपायुक्तों को
ज्ञापन सौंपा गया। यह राज्यव्यापी अभियान मंच के प्रदेश अध्यक्ष राहुल
कुमार राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर हमजा और संगठन प्रभारी कुणाल पोद्दार के
निर्देश पर चलाया गया।
छात्र संगठनों का कहना है कि समय पर
छात्रवृत्ति मिलना उनका अधिकार है और इस देरी से बड़े स्तर पर शैक्षणिक
भविष्य प्रभावित हो रहा है। मंच ने साफ कहा कि अब इस मुद्दे पर तत्काल
कार्रवाई आवश्यक है।
