पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह
कुशवाहा ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकसित बिहार के विजन और आने वाले वर्षों के
लिए सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट कर दिया है।
उमेश सिंह कुशवाहा
ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में
पिछले 20 वर्षों की विकास उपलब्धियों का उल्लेख करने के साथ-साथ भविष्य की
कार्ययोजना का भी खाका पेश किया। यह सरकार की विकास के प्रति दृढ़
इच्छाशक्ति और जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कुशवाहा ने
आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई पहचान बनाई
है और आने वाला समय राज्य के लिए निर्णायक साबित होगा। उन्होंने बताया कि
युवाओं को रोजगार और कौशल के अवसर, महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल, किसानों
के लिए सरल व्यवस्था और आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास सरकार की
प्राथमिकताओं में शामिल है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सत्र से
तेजस्वी यादव का लगातार अनुपस्थित रहना लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति
लापरवाही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सार्वजनिक मुद्दों पर जवाबदेही से
बचना यह दर्शाता है कि नेता प्रतिपक्ष न तो सदन की गरिमा समझते हैं और न ही
राज्यहित को प्राथमिकता देते हैं।